महंत रमेश भारती

महंत रमेश भारती श्री मंगलनाथ मंदिर परिसर के महंत हैं। महंत रमेश भारती अवनांतिका के तीर्थ पुरोहित हैं तथा इन्होंने कई संस्थानों में प्रबंधक स्तर के पदों पर कार्य किया, किंतु ईश्वरीय प्रेरणा ने इनको इनके परम्परागत कार्य ज्योतिष एवं कर्मकांड करने के लिए प्रेरित किया। विगत कई वर्षों से ज्योतिष क्षेत्र में कार्य कर रहे महंत रमेश भारती ने पूजा का ज्ञान अपने पूर्वजों से ग्रहण किया एवं आज देश में अपनी सटीक, सही भविष्यवाणियों के लिए प्रसिद्ध हैं। उनके कई पूजा संबंधी लेख उज्जैन स्तर की प्रसिद्ध पत्र-पत्रिकाओं एवं अखबारों में समय-समय पर प्रकाशित होते रहते हैं।

महंत रमेश भारती द्वारा कई धार्मिक विषयों पर व्याख्यान भी दिए हैं तथा शिवपुराण, रामायण एवं श्रीमद्भागवत कथा का वाचन भी करते हैं।

मध्यप्रदेश के अलावा एवं अन्य शहरों में भी उनका नाम प्रसिद्ध है। महाकाल की नगरी उज्जैन में उनका निवास है।

महंत रमेश भारती द्वारा कालसर्प, मंगलादि दोष निवारण,पितृ दोष ,नारायण नागबली कर्म, नवग्रह शांति, मंगल भात पूजन, महामृत्युंजय जप, अभिषेक एवं हवन आदि कार्य वैदिक पद्धति से संपन्न कराये जाते हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *